कोविड-19 परीक्षण टूल

क्षेत्र को सुरक्षित रखने हेतु हमारी पहल /हमारी मदद करे, तांकि हम आपकी मदद कर पाए

आपको यह परीक्षण टूल यह समझने में मदद करेगा कि कोविड -19 के लिए अगला कदम क्या उठाना हैं 

चलिए हम सभी, स्वयं एवं एक दूसरे की स्वास्थ्य अवस्था की जाँच करे और जिन्हे जरुरत हैं उनकी देखभाल व स्वास्थ्य व्यवस्था में सहयोग दे

Icon

कोविड-19 के बारे में

वायरस/विषाणु की सामयिक रोक और उसके लक्षण
Icon

आप क्या कर सकते हैं /आप क्या सहयोग दे

सामाजिक तौर पर दूरी ,दुसरो से अलगाव या एकाकीपन(तन की दूरी)
Icon

कोविड-19 जाँच

वर्तमान दिशा निर्देश किसकी जाँच हो और क्या परिणाम अपेक्षित होंगे
गोपनीयता के लिए हमारी प्रतिबद्धता

आपके द्वारा दी गई जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रहेंगी और आपकी सहमति के बिना किसी अन्य संस्था या व्यक्ति से साझा नहीं की जाएगी,आपकी पहचान एवं जानकारी गुप्त रखी जायेगी।

इस साईट को विकसित करने में ….. सहयोगी हैं। इस साईट को बनाने का आशय हमारे किसी भी उत्पाद को विज्ञापित या प्रचार करना नहीं हैं।